Business Standard

PM's statement to media outside Parliament House

Image

Delhi

संसद का शीतकालीन सत्र आज प्रारंभ हो रहा है. ठंडे माहौल में, ठंडे दिमाग़ से, देश हित के बहुत उत्तम काम होंगे, ऐसा मुझे पूरा भरोसा है. देश की जनता ने हमें सरकार चलाने का जिम्मा दिया है, लेकिन संसद में बैठने वाले सबको देश चलाने का जिम्मा दिया है. और इसलिए, सरकार में बैठे हुए लोग और संसद में बैठे हुए सभी लोग मिलकर के देश को आगे बढ़ाने के काम को प्राथमिकता देते हुए, संसद का सत्र बहुत ही फलदायी हो, परिणामकारी हो - वैसा होगा ऐसा मुझे पूरा विश्वास है. पिछले सत्र में विपक्ष की सकारात्मक भूमिका के कारण बहुत ही अच्छे काम हुए थे. इस बार भी वैसा ही अनुभव रहेगा, वैसा मुझे पूरा भरोसा है. धन्यवाद.

 

Don't miss the most important news and views of the day. Get them on our Telegram channel

First Published: Nov 24 2014 | 12:20 AM IST

Explore News